बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Agriculture News: 'बिहार बनेगा SEED HUB, चतुर्थ कृषि रोड मैप में किसानों के लिए बहुत कुछ'.. मंत्री सर्वजीत कुमार

बिहार का चौथा कृषि रोड मैप (Bihar fourth agriculture road map ) तैयार हो गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार को सीड हब के रूप में तैयार करने की तैयारी हो रही है. मंत्री ने इसको लेकर कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को क्या निर्देश दिये, इसे जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.

Agriculture News
Agriculture News

By

Published : Apr 24, 2023, 5:48 PM IST

सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री.

पटना:बिहार सीड हब (Bihar will become SEED HUB) के रूप में जाना जाएगा. देश भर के किसान यहां खरीददारी करने आएंगे, इसके लिए मार्केट तैयार किया जा रहा है. सोमवार को कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने पटना के कृषि भवन में विभिन्न जिलों से आए कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चौथे कृषि रोड मैप को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान किसानों को सरकार द्वारा दी जानेवाली अनुदान पर भी चर्चा की गई. साथ ही किसान को फसल की अच्छी मूल्य कैसे मिले, बाजार की व्यवस्था कैसे की जाय पर भी चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ेंः कृषि डायरी लॉच: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार बोले- नये कृषि रोड मैप से किसानों को होगा कल्याण

"हमारा उद्देश्य है कि किसानों का आय बढ़े और उसको लेकर ये सब किया जाना है हमें उम्मीद है की अगला कृषि रोड मैप जो आएगा उसका पूरा फायदा किसानों को मिलेगा राज्य सरकार लगातार किसानों का मदद भी कर रही है और ज्यादा मदद कैसे की जाय जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अच्छा हो उसपर भी विचार किया जा रहा है"- सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

चौथा कृषि रोड मैपः कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि जल्द ही बिहार का चौथा कृषि रोड मैप आनेवाला है. मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक की गयी है. जो चर्चा उस बैठक में हुई उसकी चर्चा हमने अपने अधिकारी के साथ की है. उन्होंने कहा कि इस कृषि रोड मैप में किसानों के लिए बहुत कुछ नया होगा. मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना है. इसको लेकर किसानों को अनुदान देने की भी बात हो रही है. साथ ही किसानों को बाजार भी उपलब्ध कराना है, जहां वो अपने उपज को बेच सकें. इन सब बातों को लेकर तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details