पटना: बिहार में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा था. लेकिन दिसंबर महीने में मौसम में खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. विगत कुछ दिनों से बिहार में कोहरे का भी असर थोड़ा कम देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक शत्रुघन कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. पटना में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और फारबिसगंज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज की गई.
बिहार में बारिश की संभावना, ठंड बढ़ने के साथ घना कोहरा छाने के आसार - बिहार का मौसम
दक्षिण बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. उत्तर बिहार के हिमालय से सटे जिलों में दक्षिण बिहार की तुलना में ज्यादा कोहरा रहने की संभावना है.
पूरे राज्य में भागलपुर को छोड़कर सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. रात के समय आसमान में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में यह वृद्धि दर्ज की गई है. पटना, गया और भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा, जबकि पूर्णिया का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इसका प्रमुख वजह दिन में भी घने कोहरे छाए रहना और धूप नहीं खिलना है.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती संचलन मध्य प्रदेश के मध्य भाग में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके कारण दक्षिण बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. उत्तर बिहार के हिमालय से सटे जिलों में दक्षिण बिहार की तुलना में ज्यादा कोहरा रहने की संभावना है. अगले दो दिनों तक रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने वाला नहीं है और उसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गई है.