बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कंपकपी ने बढ़ाई परेशानी, अभी राहत की उम्मीद नहीं - बिहार में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर

मौसम विभाग की मानें बिहार में गंगा के किनारे बसे शहरों में पटना, छपरा, भागलपुर और आसपास के शहरों में सर्दी का सितम आने वाले दो दिनों तक जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक शीतलहर रहेगी.

bihar Weather Updates
bihar Weather Updates

By

Published : Jan 16, 2020, 7:47 AM IST

पटना: बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. बीते दो दिनों से तकरीबन पूरा राज्‍य कोल्ड स्ट्राइक की चपेट में है. ठंडी हवाओं ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा कनकनी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इस ठिठुरन से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

17 जनवरी तक राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी तक बिहार में ठंड की यही स्थिती बनी रहेगी. हिमालय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंडी हवाओं का थर्ड डिग्री जारी रहेगा. इन हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी. साथ ही कोहरे छाए रहने की भी आशंका जताई जा रही है.

अलाव जलाकर लोग कर रहे बचाव

शीतलहर रहेगा जारी
मौसम विभाग की माने तो बिहार में गंगा के किनारे बसे शहरों में पटना, छपरा, भागलपुर और आसपास के शहरों में सर्दी का सितम आने वाले दो दिनों तक जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक शीतलहर का असर छाया रहेगा.

शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

स्कूलों में छुट्टियां
बता दें कि बीते दिनों पटना सहित पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज की गई है. इस देखते हुए राजधानी पटना में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही जिलाधिकारी कुमार रवि ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मौसम यूं ही सर्द बना रहता है. तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती है तो स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ाई जा सकती हैं. इसके अलावे कक्षा 6 से 12 के क्लास सभी स्कूलों में दिन के 10 बजे से 3 बजे के बीच में ही संचालित होंगे. इस ठंड के कारण क्रिसमस के बाद से ही राजधानी पटना के सभी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details