पटना:बिहार में जहां एक ओर भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिला वहीं अब औरंगाबाद और गया जिले के कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की चेतावनी है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. पेड़ों के नीचे ना रहें. किसानों को भी अपने खेतों में न जाने चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-Heat Wave Alert : बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 5वीं तक स्कूल बंद, जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत
सूरज उगल रहा आग: बिहार के शेखपुरा में सबसे ज्यादा पारा गर्म था. पश्चिमी बिहार के आधा दर्जन जिले हीट वेव की चपेट में थे. यहां का पारा 41 से 43 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए अगले एक दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की चेतावनी नहीं होने की उम्मीद जताई है. हालांकि गया और औरंगाबाद में बारिश की वजह से राहत मिल सकती है. फिलहाल गर्मी की वजह से बिहार में 1 से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
48 घंटे बाद राहत की उम्मीद: मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि अगले 2 दिनों के बाद भी बिहार में मौसम में तापमान में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं है. इसके तीन दिनों के बाद पारा 2 से 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है.
बिहार में हीट वेव का तांडव: गौरतलब है कि बिहार के सभी जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है. अधिकतम मारा लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पूर्वी बिहार के हिस्से में बारिश होने का भी अनुमान है. जबकि पश्चिमी बिहार लू की चपेट में है.