पटना:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert In Bihar) जारी किया है. विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गया (Yellow Alert In Gaya) , औरंगाबाद (Yellow Alert In Aurangabad) , शेखपुरा, जहानाबाद , पटना (Yellow Alert In Patna) , भोजपुर, बक्सर जिले में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
पढ़ेंःबिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत
कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी: विभाग ने लोगों से ऐसे मौसम में सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर आप खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. बता दें कि शुक्रवार को विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर काफी तेज बारिश होने का अलर्ट (Heavy Rain Alert In Bihar) भी जारी किया था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है. अब विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट (Yellow Alert): भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.