पटनाःबिहार के ताममान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के 13 जिलों को छोड़ कर शेष बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान प्रचंड लू चलने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से हीट वेब की चेतावनी जारी किया गई है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी (Alert For Heatstroke In Bihar) करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में और सताएगी गर्मी : CM नीतीश भी परेशान, लोगों को कहा- 'रहिये सावधान'
उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य:पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा. 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी. उधर शुक्रवार को राज्य में सबसे गर्म स्थान बक्सर रहा, जहां अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. अगले 48 घंटे तक बिहार के अधिकतर जिलों में पछुआ हवा तेजी से चलेगी. दोपहर 12 से तीन बजे के बीच पारा 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की चेतावनी दी गयी है.
हीट स्ट्रोक से बचाव की सलाहः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित पूरे सूबे में हीट वेब शुरू हो गया है. अगले 20 अप्रैल तक इसमें राहत के आसार नहीं है. 21 अप्रैल को हल्के बादल छाये रहने के आसार हैं. इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर राज्य के सभी अस्पतालों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. सभी पीएचसी में पांच बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिये गये हैं.
इन जिलों में अधिकतम तामपान इस प्रकार हैं.
शहर- तापमान
पटना -42.0
गया -42.3
बक्सर -45.3