पटनाःबिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश का औसत न्यूनतम (Bihar Weather Update) तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
वहीं, पटना 11.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, 13.1 डिग्री सेल्सियस, वाल्मीकिनगर में 12.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से ज्ञात होता है कि सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र भी दक्षिण पश्चिम बिहार में बना हुआ है.