पटनाःमौसम जानकारों की मानें तो सूबे में उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रसार भी जारी है. इस वजह से अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार (Bihar Weather Update) नहीं हैं. अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम पारे में वृद्धि के आसार हैं. सूबे में एक-दो जगहों पर मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़ें-शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में तापमान शून्य से नीचे
हालांकि, पछुआ हवा की गति धीमी होने से बुधवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पटना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को 7.6 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.
अगले 24 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सतह से 0.9 किमी ऊपर उत्तर एवं उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव बने होने के साथ उच्च दबाव का क्षेत्र बना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9-10 तो अधिकतम 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. प्रदेश में मौसम शुष्क बना है.