पटनाःबिहार में ठंड काफी बढ़ (Cold Increasing In Bihar) गई है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वानुमान के अनुरूप प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान, बाजार में औने-पौने दाम पर लुट रही खून-पसीने से उगाई फसल
अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सबसे न्यूनतम तापमान पूसा समस्तीपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के 1 से 2 जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला. सबसे कम दृश्यता 600 मीटर पूर्णिया में दर्ज की गई.