पटनाःपटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक पछुआ हवा के प्रवाह के कारण प्रदेश का पारा लगातार गिर रहा है. गुरुवार को प्रदेश में गया सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. कुछ इलाकों में कोहरे एवं धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है. इस तरह की स्थिति आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. बिहार में लगातार पारा में गिरावट से ठंड बढ़ रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय भागों से टकराकर मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ती है, तो काफी ठंडी हो जाती है.