पटनाःमौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक अभी बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव (Effect of Pachhua Hawa in Bihar) बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और रात में ठंड है, लेकिन दिन में साफ मौसम और धूप से इसका असर अभी खास नहीं है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें-रोहतास में 4 बेटियों के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई मां, सभी घायल
प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोहरा छाया रहा. अभी सात से आठ दिनों तक प्रदेश पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहेगा. उत्तर पश्चिमी हवा के कारण प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बने होने के कारण तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.