पटनाः बिहार के कुछ जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पर मौसम विभाग (Meteorological Department) भी नजर बनाए हुए है. विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. नालंदा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, गया और पटना के लिए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
नालंदा जिले के गिरियक, रहुई, नूरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नवादा जिले के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नवादा, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.