पटनाःबिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की ट्रफ रेखा के कारण ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिसमें आने वाले अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बारिश (Rain Alert) के आसार रहेंगे. बिहार के दक्षिण पूर्व के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पटना सहित प्रदेश के 25 जिलों में आने वाले 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी
मौसम विभाग ने अलग-अलग समय में पटना, सिवान, जहानाबाद, सारण, गया नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई और बांका जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित अन्य 25 जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण पूर्व यानी भागलपुर, बांका और मुंगेर सहित कई जिलों में भारी बारिश का सिस्टम बन रहा है.