बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- ट्रफ रेखा के कारण बन रहे ऐसे हालात - patna weather news

पटना सहित बिहार के 25 जिलों में आसमान में अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि पटना भागलपुर, मुंगेर, बांका में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यह हालात मौसम के ट्रफ लाइन बनने के कारण बन रहा है.

बारिश का अलर्ट
बारिश का अलर्ट

By

Published : Aug 6, 2021, 9:36 AM IST

पटनाःबिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की ट्रफ रेखा के कारण ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिसमें आने वाले अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बारिश (Rain Alert) के आसार रहेंगे. बिहार के दक्षिण पूर्व के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पटना सहित प्रदेश के 25 जिलों में आने वाले 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी

मौसम विभाग ने अलग-अलग समय में पटना, सिवान, जहानाबाद, सारण, गया नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई और बांका जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित अन्य 25 जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण पूर्व यानी भागलपुर, बांका और मुंगेर सहित कई जिलों में भारी बारिश का सिस्टम बन रहा है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी से होते हुए कम दबाव का क्षेत्र झारखंड, बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ प्रवाहित हो रहा है. इस सिस्टम के साथ ही साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र भी बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज सहित 8 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें- अगस्त सितंबर में बारिश के सामान्य से अधिक होने की संभावना : आईएमडी

बिहार के दक्षिण-पूर्व स्थित भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया में 48 घंटे तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान पटना, गया, बेगूसराय, बक्सर, किशनगंज, अररिया. पूर्णिया, कटिहार सहित 25 जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे.च कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details