बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - बिहार में कमजोर पड़ा मानसून

बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है. जहां राज्य 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं 19 जिलों में बारिश नहीं हुई है.

बिहार में कमजोर पड़ा मानसून
बिहार में कमजोर पड़ा मानसून

By

Published : Jul 15, 2021, 3:24 PM IST

पटना: बिहार में मानसून कमजोर (Monsoon In Bihar) पड़ गया है. राज्य के 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं राज्य के 19 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई. हालांकि मानसून समय से पहले आने के कारण सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया गया था. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 48 से 72 घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मुजफ्फरपुर जिले के कुछ इलाकों में दो से तीन घंटे के अंदर गरज और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

बिहार में लगातार चार दिनों से मानसून के कमजोर होने से आम जनजीवन के साथ किसानों का कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है. मानसून के कमजोर होने के कारण ही बिहार के उत्तरी हिस्से में स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सारण, गोपालगंज, सिवान को छोड़ अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी दर्ज की जा रही है.

मानसून के कमजोर पड़ने के कारण पटना, गया, अरवल, औरगांबाद सहित 19 जिलों में 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है. जबकि, जमुई, खगड़िया सहित 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलने वाली तेज हवा की वजह से बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव में तीव्रता दिखाई दे रही है. इसके साथ ही हवा में नमी और धूप की वजह से सतह पर होने वाली गर्म से उमस का एहसास हो रहा है. इसके प्रभाव से धीरे-धीरे मानसून सिस्टम सक्रिय हो रहा है.

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट और शेष बचे जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए. वहीं ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. अर्थात संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें:Bihar Weather Alert: बिहार के 24 जिलों में ब्लू और येलो अलर्ट जारी, जानें क्या होता है इन रंगों का मतलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details