बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Yaas Cyclone: इन जिलों में नहीं टला संकट, तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट - Yass Effect In bihar

मौसम विभाग ने वैशाली, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम मेघगर्जन/वज्रपात एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार ही मौसम का मिजाज भी दिख रहा है.

bihar
bihar

By

Published : May 29, 2021, 8:00 PM IST

पटनाःयास तूफान का असर प्रदेश के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने वैशाली, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम मेघगर्जन/ वज्रपात एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार शनिवार शाम से इसकी शुरुआत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Yass Effect In Patna: राजधानी में बिजली सप्लाई पर असर, 20 ट्रांसफार्मर जले और 20 पोल जमींदोज

विभाग ने इससे पहले पटना(दक्षित और पश्चिम) और भोजपुर के कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की थी. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से राजधानी पटना के दर्जनों मोहल्लों मेंजलजमाव (Water logging in Patna) हो गया है. वहीं बिजली भी गुल रही.

24 घंटे तक बिजली गुल
कई इलाकों में जलजमाव इतना हो गया है कि लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिस कारण से वह अपने घरों से निकलने में असमर्थ हैं. इसके साथ ही बिजली की आंख मिचौली से भी राजधानी पटनावासी परेशान हैं. वहीं, बिहार के विभिन्न जिलों में भी कमोवेश यही हाल है. छपरा, मुजफ्फरपुर, अररिया, दरभंगा के कई इलाकों में तो 24 घंटे तक बिजली गुल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details