पटना:बिहार में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है.
गांव से लेकर शहर तक की जिंदगी मानों इस ठंड में जम सी गई हो. लोग किसी तरह अलाव के सहारे जी रहे हैं. छोटे बच्चे और बुजूर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:बजट 2021-22 LIVE : थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगी वित्तमंत्री , जानिए क्या हैं उम्मीदें
कोहरे के कारण विमानों को लैंडिंग करने और टेक ऑफ करने में दिक्कतें आ रही हैं. कोहरे के कारण रनवे पर कम विजिबिलिटी होती है और यही कारण है कि लगातार विमान लेट हो रहे हैं. वैसे दोपहर में रनवे पर विजिबिलिटी अच्छी रहती है.
बिहार में अभी सर्दी और सतायेगी. मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाए. इसके कारण पूरे राज्य में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी.