पटना:प्रदेशभर मेंतापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान डेहरी में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला. सभी जगह आंशिक बादल छाए रहे. आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी.
पटना: बिहार के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी की संभावना
बिहार के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे हैं. वहीं एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिणी भागों और पूर्वी भागों में हल्की वर्षा हुई.
मौसम विभाग पटना
7 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर नए सिरे से पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की संभावना. जिसके प्रभाव से आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है और उसके अगले 24 घंटों के दौरान दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.