पटना: बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ था. लेकिन देर शाम राजधानी पटना समेत बिहार के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है. राज्य के कुछ जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है.
बिहार में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हल्की हवाओं के साथ रिमझिम बारिश - weather news
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया कि राजधानी पटना के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, बिहार के कुछ जिलों में कोहरा का भी हल्का असर देखने को मिलेगा.
प्रतिदिन दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन अचानक ठंडी हवाओं के चलने और बारिश होने से बिहार में एक बार फिर से ठंडक लौट सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान में बताया था कि राजधानी पटना के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, बिहार के कुछ जिलों में कोहरा का भी हल्का असर देखने को मिलेगा.
मौसम शुष्क रहने क संभावना
हालांकि, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अभी भी आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है.