बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में साल की पहली बारिश होने की संभावना, 12 जिलों में बरस सकते हैं मेघा - Weather news

बिहार में साल की पहली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 12 जिलों में आंशिक रूप से बारिश हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट

By

Published : Jan 3, 2021, 10:40 PM IST

पटना : बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. बिहार में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान में ना तो बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ना ही गिरावट. बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा, कई जिलों में घने बादल भी छाए रहे. इसके चलते तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में घने बादल छाए रहे. वहीं, कुछ हिस्सों में हल्के कोहरा का भी असर देखने को मिला.

12 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार के कई जिलों में घने बादल छाए रहेंगे. प्रदेश के 12 जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. बिहार में आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details