पटना:बिहार के मौसम में अभी भी लगातार बदलाव जारी है. हालांकि धुंध और कोहरे का असर थोड़ा कम देखने को मिला है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में ठंड का असर भी थोड़ा कम देखने को मिला है. आसमान साफ रहा और कड़ी धूप भी निकली .मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा.
दिसंबर माह में अब तक सबसे कम न्यूनतम तापमान 1 दिसंबर 2020 को 8.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिकतम तापमान 8 दिसंबर 2020 को 29 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. यदि वर्षा की बात करें तो एक 1. 4 मिली मीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले राज्य में अभी तक 0 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो अबतक ना के बराबर है.