पटनाःबिहार में अभी भी मौसम में बदलाव लगातार जारी है. हालांकि अभी यहां कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि आगामी 14 और 15 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही अंतिम सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना है.
बिहार में 14 और 15 दिसंबर को बारिश की संभावना, अंतिम सप्ताह से और बढ़ेगी ठंड - पटना लेटेस्ट न्यूज
बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है.
छाई रही ऊपरी परत में धुंध
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान पटना में कोहरे का असर कुछ खास देखने को नहीं मिला, लेकिन राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया था. अमित सिन्हा ने बताया कि बिहार में कुछ जगहों पर शनिवार को ठंडी हवाएं भी चल रही थी. साथ ही स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली.
बढ़ने लगी बिहार में ठंड
बिहार में शनिवार को दृश्यता में भी सुधार हुई, लेकिन ऊपरी परत में धुंध छाई रही. इस वजह से धूप काफी कम रही. इससे अधिकतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नमी युक्त उत्तर पश्चिमी हवा बिहार में मंद गति से आ रही है. इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज की जा रही है. बिहार में ठंड बढ़ने लगी है, हालांकि अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है.