पटना:बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा था. लेकिन राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में आज मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है. मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा.
बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क रहेगा मौसम, अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे धुंध - bihar Weather news
राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां दृश्यता 500 मीटर से कम देखी गई .राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज की गई.
राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां दृश्यता 500 मीटर से कम देखी गई .राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज की गई. राज्य में लगभग सभी जगहों पर अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया.
मौसम में खास बदलाव
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए उत्तर बिहार में सामान्य से कम तथा दक्षिण बिहार में सामान्य से अधिक देखा गया. प्रदेश भर में हवा की गति लगभग शांत देखी जा रही है. जिसके प्रभाव से धुंध की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी. अगले 24 घंटों तक मौसम पूर्वानुमान में रात और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगी.