बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लुढ़का पारा, अगले 48 घंटों के दौरान कई जगह छाया रहेगा धुंध - Life affected

बिहार में अब ठंड का असर काफी अधिक दिखने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में धुंध भी बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सभी जगहों पर कोहरा छाया रहा.

बिहार में लुढ़का पारा
बिहार में लुढ़का पारा

By

Published : Dec 5, 2020, 6:42 AM IST

पटना:बिहार में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है इसके साथ ही जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां दृश्यता करीब 3 घंटे तक 500 मीटर बनी रही. न्यूनतम तापमान में बहुत मामूली परिवर्तन हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई.

प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन
राज्य के 14 प्रमुख स्थानों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में हवा की गति लगभग शांत रही. लेकिन गया में 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. जिससे ठंड और ठिठुरन भी बढ़ गई है.

कई जगह छाया रहेगा धुंध
राज्य में बनी कोई धुंध की स्थिति तभी कम होगी जब हवा तेज गति से चले या बारिश हो. जिसकी संभावना अभी नहीं बन रही है. आने वाले 48 घंटों तक मौसम में किसी विशेष बदलाव की स्थिति नहीं है. लेकिन अधिकांश स्थानों पर कोहरे की स्थिति बनी रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details