पटना: बिहार में इन दिनों रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आ रही है, जिस वजह से थोड़ी सर्दी है, लेकिन अभी भी बिहार में मौसम काफी शुष्क बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
बिहार में अभी मौसम बना रहेगा शुष्क, अगले 24 घंटों में मौसम में कोई बदलाव नहीं - Meteorologist Shailendra Kumar Patel
बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान ज्यादातर भागों में आसमान साफ रहेगा और अधिकांश भागों में रात के तापमान में गिरावट होगी. इस सप्ताह मौसमी हलचल की उम्मीद भी काफी कम है, जिस वजह से मौसम में बदलाव भी कम आएगा.
दिन में चल रही 8 से 10 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार रात के दौरान हवा की गति लगभग शांत रहती है, लेकिन दिन में 8 से 10 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से मंद पछुआ हवाएं चल रही है. वहीं, न्यूनतम तापमान दक्षिण बिहार में 14 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड और उत्तरी बिहार में 19 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रिकॉर्ड किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप सुबह कुछ समय के लिए धुंध का आवरण भी अपनी भूमिका निभा रहा है.
इस सप्ताह मौसमी हलचल की उम्मीद कम
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान ज्यादातर भागों में साफ आसमान रहेगा और अधिकांश भागों में रात के तापमान में गिरावट होगी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह मौसमी हलचल की उम्मीद काफी कम है, जिस वजह से मौसम में बदलाव भी कम आएगा.