पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को राजधानी पटना का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलेगी. राज्य के कुछ स्थानों पर हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटा रह सकती है. बिहार में आने वाले दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. जिससे लोगों को ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: बिहार में अब सितम ढाएगी गर्मी, 20 अप्रैल के बाद लू चलने की आशंका
पटना के अधिकतम तापमान में गिरावट:पिछले 24 घंटों के दौरान पटना का अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा रही. पटना और उसके आसपास का मौसम गुरुवार को आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बुधवार को जिलों का तापमानः पटना में अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री, गया में 2.7 डिग्री, औरंगाबाद में 2.2 डिग्री, नवादा में 2 डिग्री, जमुई में 1.5 डिग्री, नालंदा में 1.9 डिग्री, बांका में 1.5 डिग्री, शेखपुरा में 2.2 डिग्री, बेगूसराय में 1.5 डिग्री और सबौर में 1.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, वैशाली में 2.5 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 0.3 डिग्री सेल्सियस, मोतिहारी में 0.5 डिग्री सेल्सियस, वाल्मीकि नगर में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई.
तीन दिनों तक चक्रवाती हवाओं का रहेगा असरः छमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास बना हुआ है. इसके साथ ही ट्रफ लाइन सर्कुलेशन एरिया होने के कारण उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है. इनके प्रभाव में तीन दिनों के दौरान सतही हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.