पटना: बिहार में इन दिनों हीटवेव के चलते लोग बेहाल हैं. पूरा दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. जिसके चलते गर्मी अपने चरम पर है. बीते 24 घंटे में पटना, भभुआ, गया, बांका, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, रोहतास, भोजपुर जैसे जिलों में हीटवेव दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अत्यधिक गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक की वजह से नगर निगम के एक सफाई कर्मी की मौत भी दर्ज की गई है. यह पटना में हीटस्ट्रोक की वजह से सीजन की पहली आधिकारिक मौत है.
ये भी पढ़ें-Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से दो की मौत, 22 घायल, 940 गांवों में अंधेरा, तूफान सुबह से कमजोर पड़ने की उम्मीद
मौसम विभाग का हीटवेव अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज, पूर्णिया और अररिया को छोड़कर शेष पूरे बिहार में आज शुक्रवार को हीटवेव का अलर्ट है. दक्षिणी बिहार में सीवियर हीटवेव का अलर्ट है. दक्षिण बिहार के पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ, रोहतास और भोजपुर जिले के लिए मौसम विभाग ने एक्सट्रीम सीवियर हीटवेव का अलर्ट है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट : दक्षिणी बिहार के शेष जिलों में सीवियर हीटवेव की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट के समय गर्मी के कारण बीमार होने वाले लोगों की संभावनाएं बढ़ जाती है जबकि रेड अलर्ट के समय लू लगने से व्यक्ति की मौत होने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं. इस समय कमजोर लोगों के लिए, जैसे बच्चे और बूढ़ों के लिए अत्यधिक देखभाल की जरूरत होती है.
कुछ इलाकों में हल्के स्तर पर बारिश की संभावना : मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के क्षेत्र में मानसून अभी अटका हुआ है. इसे प्रदेश में आगे बढ़ने के लिए फेवरेबल कंडीशन नहीं मिल रही है. वर्तमान में एक ट्रफ रेखा पूर्व बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से और 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. विशेष रूप से किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के क्षेत्र में ही हल्के स्तर के बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण बिहार और मध्य बिहार में सतही हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. अगले 48 घंटे तक गर्म हवाओं के बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में बेवजह धूप में निकलने से परहेज करें.
बिना सावधानी न निकलें बाहर : सावधानी रखते हुए ही लोग बाहर निकलें. फुल स्लीव के सूती कपड़े पहनकर और सिर को तौलिया अथवा छाते से ढंक कर ही बाहर निकलें. अपने साथ पानी की बोतल अवश्य रखें. इस मौसम में तैलीय भोजन खाने से परहेज करें और शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए नियमित अंतराल पर पानी अथवा जूस पीते रहें. धूप में चक्कर आने अथवा चलने फिरने में असहज महसूस करने पर जल्द से जल्द छांव में जाएं, आराम करें, पानी पिएं और फिर चिकित्सकों से संपर्क करें.