पटनाः राजधानी पटना समेत कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश (Rain in Bihar) दर्ज की गई है. कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की भी जानकारी मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक उतर बिहार इलाके में बारिश का सिस्टम मध्यम दर्जे के साथ होने की आशंका है. पिछले कई दिनों से हीटवेब के कारण लोग काफी परेशान हो गए थे. लेकिन अब लगता है कि लोगों को सुहावना मौसम मिल सकता है. क्योंकि कई इलाकों में बारिश को लेकर आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमी आ रही है. इससे उतरी बिहार में अगले 24 घंटे के लिए हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज आंधी बारिश का अलर्ट, 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश:मौसम विभाग की माने तो मई महीने में बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य अथवा सामान्य से अधिक हो सकती है. पिछले दिन बुधवार (17 मई) को उत्तर बिहार के 20 जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई थी.