बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में अब हो रही मॉनसून की विदाई, इस साल सामान्य से 23 फीसदी कम हुई बारिश.. - बिहार में मॉनसून की विदाई

बिहार में मॉनसून की विदाई (Monsoon In Bihar) का समय आ गया है. राज्य के अधिकतर जिलों से आज मॉनसून लौट वापस लौट रहा है. इसकी ट्रफ रेखा अभी सीमांचल से गुजर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में मॉनसून की विदाई
बिहार में मॉनसून की विदाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 1:25 PM IST

पटना:बिहार में मॉनसून की वापसी हो रही है. राज्य के अधिकतर जिलों से आज शुक्रवार को ही मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी. फिलहाल मॉनसून का असर सीमांचल में देखने को मिल रहा था. वहां से 24 घंटे के अंदर इसकी वापसी देखने को मिलेगी. अभी ट्रफ रेखा अररिया के फारबिसगंज से गुजर रही है इसलिए अररिया और कटिहार में इसकी असर देखने को मिल रहा था.

पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में सक्रिय है मॉनसून, 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम हुआ है सुहावना

समय पर दी मॉनसून ने दस्तक: बता दें कि इस साल सही समय पर राज्य में मॉनसून ने दस्तक दी थी. हालांकि इसके बाद जून और जुलाई में लोगों को उमस भरी गर्मा का सामना करना पड़ा. कम बारिश की वजह से किसानों कोभारी मार झेलनी पड़ी है. मौसम विभाग की माने तो 4 महीने यानि 1 जून से 30 सितंबर के बीच ही मॉनसून काल रहता है. इसी दौरान हुई बारिश को साल भर की बारिश के देखा जाता है. इस बार बिहार में 760.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई, जो कि औसतन बरिश से कम है.

सामान्य से 23 फीसदी कम हुई बारिश: वहीं इस साल भी बिहार में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. जून से सितंबर के बीच जहां 992.2 मिलीमीटर बारिश होनी थी वहां सिर्फ 760.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है जो सामान्य से 23 फीसदी कम है. इस बार जून और जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त और सितंबर में बेहतर बारिश दर्ज की गई.

अगस्त में मिली किसानों को राहत: इस साल मॉनसून के आगमन के कुछ महीने किसानों के लिए कुछ खास नहीं रहे. वहीं अगस्त में मॉनसून ने किसानों का दिल खुश कर दिया. इस साल अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं मॉनसून के वापसी के समय में इसका आंकड़ा सामान्य से 151 फीसदी पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details