पटना:मानसून बिहार (Monsoon Bihar) की सीमा के पास कमजोर पड़ गया है. राज्य में आज मानसूनपहुंचन गया है. मानसून के प्रवेश के बाद सूबे में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, बिहार में आने वाले अगले 3 दिनों तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर आंधी तूफान की संभावनाएं बनी रहेगी. इसके साथ ही राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें -Weather Alert: बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के बीच प्रवेश करेगा मानूसन, आंधी-बारिश की संभावना
ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार के 4 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार की राजधानी पटना, वैशाली, भोजपुर और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना में मानसून का असर दिखने भी लगा है. आज सुबह से ही राजधानी में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
दरअसल, बिहार में 15 जून से मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना जाताई जा रही थी. देश में मानसून (Monsoon) की सक्रियता काफी अधिक देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिस रफ्तार से मानसून आगे बढ़ रहा है, उससे प्रतीत होता है कि बिहार (Bihar) में मानसून अपने समय सीमा से पहले प्रवेश करेगा. जिसका असर अभी से ही दिखने लगा है. वहीं, इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे किसानों को राहत मिल सकती है.
अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में मानसून अब ओंसेट होने की कगार पर है. भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावनाएं बन रही है. क्योंकि मानसून को आने के लिए जो वातावरण चाहिए वह अब बन चुका है. इस कारण बिहार में आने वाले अगले 3 दिनों तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर आंधी तूफान की संभावनाएं बनी रहेगी. इसके साथ ही राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती.
वहीं, उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों की तुलना में इस साल मानसून सूबे में जल्द प्रवेश कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2021 में 12-13 जून के बीच मानसून बिहार में दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें -सावधान! बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
जून में काफी सक्रिय रहेगा मानसून
वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस वर्ष बिहार में हर वर्ष की तुलना में मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा. अनुमान के मुताबिक लगभग 95% दर्ज किया जाएगा. हालांकि, जून महीने में मानसून बिहार में पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा और बारिश भी काफी अच्छी होगी.