पटना: बिहार के कई जिलों में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कल ही बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया था और यह बताया था कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बदला मौसम का मिजाज
इसके बाद मौसम विभाग ने आज कई बार तात्कालिक अलर्ट जारी करते हुए बिहार के करीब 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. बिहार के पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, सारण, भोजपुर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 9 जिलों में आने वाले अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
आंधी के साथ तेज बारिश शुरू
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से भी चलने की संभावना है. इसके बाद से ही अचानक राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई.