पटनाःराजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिल सकती है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज से 26 मई तक कई जिलों में बारिश होने के आसार (Rain In Bihar) हैं. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है. कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है, जबकि दक्षिणी बिहार के औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Rain in Patna: मसौढ़ी में बारिश से किसान खुश, मूंग-कपास और सब्जी फसलों को होगा फायदा
जाने अलग-अलग जिलों का तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 24 घंटे पहले से सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद का 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद के नजदीक गया का तापमान 40.9, नालंदा का तापमान 37.3, नवादा का 40 के साथ ही जमुई का तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
तीन दिनों तक बारिश की संभावना:मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया समेत बिहार के 10 जिलों में 23 और 24 मई को बारिश होने की संभावना दिख रही है, जबकि 25 से लेकर 27 मई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना है.
किसानों को नुकसान पहुंचा सकता है वज्रपात: पूरे राज्यभर में तेज आंधी और बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से खेत में खड़े फसलों के गिरने के आसार हैं. वहीं फलदार वृक्षों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. इन सभी कारणों से ही मौसम विभाग ने पहले से ही लोगों को पेड़- वृक्ष के नीचे से हटने की बात बता रहे हैं. कई जगहों पर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकानों को भी भारी मात्रा में नुकसान होने की बात कही जा रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार वज्रपात और ओलावृष्टि से बचने की भी सलाह दी गई है. लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.