पटना:बिहार में मानसून काफी सक्रिय है और बीते चार दिनों से पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है और इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो अभी के समय मानसून टर्फ लाइन पूर्वी छोर यूपी के गोरखपुर से होते हुए पटना, बंगाल के बांकुरा और दीघा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. वहीं एक और टर्फ लाइन पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी पर स्थित है. इसके प्रभाव से 31 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी हुई है.
पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 26 अगस्त तक सक्रिय है मॉनसून
बिहार के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और मधुबनी जिलों में अति भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, सारण, नालंदा, बेगूसराय में भारी बारिश की संभावना जाहिर करते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
प्रदेश में सामान्य से 27 फीसदी कम बारिश: प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकांश हिस्सों में एक दो स्थानों पर बारिश के समय में गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम होने पर खुले मैदान और खेतों से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार हाल में बढ़ी हुई मानसून की सक्रियता के कारण बिहार में अब बारिश की स्थिति अच्छी होनी शुरू हुई है लेकिन अभी भी प्रदेश में सामान्य से 27% कम बारिश दर्ज की गई है. 25 अगस्त तक सामान्य रूप से प्रदेश में 732 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी 532 एमएम ही वर्षा हुई.
पटना में सामान्य से कम हुई बारिश: राजधानी पटना की बात करें तो पटना में अभी भी सामान्य से बारिश काफी कम हुई है. यहां 25 अगस्त तक सामान्य रूप से 647 एमएम बारिश होनी चाहिए थी मगर अब तक केवल 379 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है जो सामान्य से 41% कम है.
मानसून की सक्रियता बढ़ने से अधिकतम तापमान में कमी : हालांकि प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने से अधिकतम तापमान में कमी आई है. औसत अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. बीते 24 घंटे में किशनगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.