पटना:बिहार में मानसून सक्रिय है और बीते 5 दिनों से पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वर्तमान में मानसून द्रोणी रेखा की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से एवं पूर्वी सीमा शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है.
पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
17 जिलों में मध्यम से भरी बारिश: मानसून के प्रभाव से पूरे प्रदेश में 31 अगस्त तक इसकी सक्रियता देखने को मिलेगी. उत्तर बिहार के अनेक स्थानों और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 17 जिलों में मध्यम से भरी बारिश के साथ-साथ व्रजपात को लेकर के अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, जमुई, भागलपुर और बांका जिले में मध्यम से भारी स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है.
मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार बारिश के समय उत्तर बिहार के कई हिस्सों और दक्षिण बिहार के एक-दो हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को खराब मौसम में सावधान रहने के लिए मौसम विभाग ने अपील की है. गौरतलब हो कि पटना समेत कई जिलों में पिछले पांच दिनों से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है.
सामान्य से कम हुई बारिश: बिहार में मानसून अवधि के दौरान सामान्य से बारिश की कमी 25% रह गई है. 26 अगस्त तक बिहार में 741.1 मिमी बारिश सामान्य रूप से होनी चाहिए लेकिन 556.4 मिमी ही बारिश हुई है. वहीं दूसरी तरफ नेपाल में होने वाली भारी बारिश के चलते बिहार की कई नदियां उफना पर है. उत्तर बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. राज्य की छह नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही है. इसमें गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा और सरयू शामिल है.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए टोल फ्री नंबर: नदियों के आस-पास के इलाकों में पानी घुसने से लोगों में दहशत बढ़ने लगी है. कोसी नदी के बीरपुर बराज पर 2.68 लाख क्यूसेक और गंडक नदी के वाल्मीकि नगर बराज पर 1.94 लाख क्यूसेक पानी का बहाव जारी है. इसको लेकर जलसंसाधन विभाग ने इंजीनियरों को अलर्ट जारी किया है. इंजीनियरों को फील्ड में तैनात रहकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी पानी निचले इलाकों में फैला है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए 0612-2294204, 0612-2294205, टोल फ्री नंबर - 1070 जारी किया गया है.