बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, इन इलाकों में बारिश से मिल सकती है राहत - मौसम विज्ञान केंद्र पटना

बिहार में एक साथ दो तरह का मौसम (Weather of Bihar) है. एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट (Alert of Meteorological Department) किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में भीषण गर्मी
बिहार में भीषण गर्मी

By

Published : Jun 4, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 9:16 AM IST

पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी (heat wave in bihar) पड़ रही है. शुक्रवार को पटना समेत बिहार के कई अन्य हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने से लोग गर्मी से परेशान रहे. अभी अगले 4 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना (Rain in Bihar) जताई जा रही है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने अलर्ट भी जारी किया है.



ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update : सूरज की तपिश से जल रहा आधा बिहार, आधे में बारिश के आसार

बिहार में भीषण गर्मी:बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक उमस वाली गर्मी पड़ सकती है. शुक्रवार को पटना का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का गर्म शहर रहा. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भागों के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट: हालांकि प्रदेश के सीमांचल क्षेत्रों में 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मंगलवार तक सीमांचल क्षेत्रों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन होने के साथ बिजली चमकने व हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान को देखते हुए येलो-अलर्ट जारी किया गया है.

क्यों हैं मौसम का दो रंग?मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में दो रंग के मौसम का बड़ा कारण हवा का रुख है. यह हर दिन कभी तेज कभी दिशा बदलकर कम हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार एवं पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र से होते हुए पूर्वी असम तक गुजर रही है. इसके कारण बिहार में पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी तेज हवा का प्रवाह हो रहा है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है. वहीं राज्य के दक्षिण मध्य एवं दक्षिण पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 4, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details