बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIhar Weather Update : पूरे प्रदेश में बढ़ी ठंड, कोहरे से लोग हुए परेशान - ईटीवी भारत

गया, भागलपुर, पूर्णिया समेत कई जिलों में कोहरे ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते से कड़ाके की ठंड का (Cold in Bihar) अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर...

पूरे प्रदेश में बढ़ी ठंड, कोहरे से लोग हुए परेशान
पूरे प्रदेश में बढ़ी ठंड, कोहरे से लोग हुए परेशान

By

Published : Nov 27, 2021, 10:19 AM IST

पटना: बिहार में गया, पूर्णिया और भागलपुर समेत कई जिलों में (BIhar Weather Update) सुबह कोहरे के साथ हो रही है. इसी के साथ अब ठंड का असर भी शुरू होने लगा है. सामान्य दिनों की तुलना में अभी के समय धूप निकलने में समय लग रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय और देर रात वातावरण में कोहरा भी नजर आ रहा है. उत्तरी बिहार के अपेक्षाकृत दक्षिणी बिहार में ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान भी दक्षिण बिहार में काफी कम रह रही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार मौसम अपडेट: ठंड का बढ़ेगा असर, 1 से 2 दिनों में गिरेगा पारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिसंबर महीने के पहले (Cold Will Increase In Decembber) सप्ताह में पश्चिमी हवाएं ठंड के साथ राज्य में प्रवेश करेंगी जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान प्रभावित होगा और ठंड का असर भी देखने को मिलने लगेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह से ही मौसम विभाग कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान लगा रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश में तापमान शुष्क रहा और न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं दर्ज की गई. उत्तर बिहार का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा दक्षिण बिहार में 10 से 12 सेंटीग्रेड के बीच दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री गया में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली और यह 25 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच दर्ज किया गया. पूर्वी बिहार में सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया, भागलपुर एवं पूर्णिया में कुहासे के कारण दृश्यता 200 से 400 मीटर दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार उत्तरी बिहार में उत्तरी पूर्वी हवा का प्रवाह एवं दक्षिणी बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवा चलने का अनुमान अगले 24 घंटे तक है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है. उत्तर बिहार में रात के तापमान में विशेष गिरावट की संभावना नहीं है और यह 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details