बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ठंड की चपेट में बिहार, अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान

Bihar weather update: इन दिनों पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है. हालांकि इस सीजन में ठंड लोगों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलती हुई नजर आ रही है लेकिन आज कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 11:15 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना:कुहासे के कारण बिहार में ठंडबढ़ गई है. हालांकि अब तक इस सीजन में ज्यादा ठंड नहीं पड़ी लेकिन दिसंबर के महीने में आखिरी 2 दिन सर्द मौसम का सितम देखने को मिला. धूप नहीं निकला और न्यूनतम तापमान तेजी से कम हुआ. वहीं एक बार फिर से नए साल की शुरुआत से मौसम खुशनुमा बना. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. अब बुधवार से ठंड का सितम प्रदेश में बढ़ गया है और पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में है.

कुहासे के कारण सड़कों पर आवाजाही कम

अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना:राजधानी पटना की बात करें तो बुधवार सुबह हल्की धूप खिली लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पूरा पटना कोहरे की चपेट में आ गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहने का पूर्वानुमान है. पूरा उत्तर बिहार कोहरे की चपेट में रहेगा. दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में दिन के समय थोड़ी धूप खिलती दिख सकती है. मौसम विभाग ने 4 जनवरी से 3 दिनों के लिए हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. असल में पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश कर चुका है और इस कारण बारिश की स्थिति बन रही है.

कोल्ड डे का पूर्वानुमान: वहीं मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई इलाकों में अब अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूरे प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए लोगों से गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर जाने की अपील की है.

कोहरे के कारण बढ़ी ठंड

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details