पटना:बिहार में बढ़ती गर्मीके बीच आज मौसम सुहाना हो सकता है. दरअसल मौसम विभाग ने बारिश (Rain in Bihar) की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के मुताबिक हल्की पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलीमीटर ऊपर बना हुआ है. जिस वजह से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओला वृष्टि भी हो सकती है. पश्चिम चंपारण जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना:पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को राजधानी पटना में दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस बीच बारिश होने के आसार हैं. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर के बाद 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. 16 मार्च को उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 17 मार्च को दक्षिणी भाग और उत्तर पश्चिम भाग में कहीं-कहीं पर बारिश और वज्रपात की संभावना है.
किसानों के लिए अलर्ट जारी:बारिश की वजह से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं किसानों की चिंता बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने किसानों को 17 से 21 मार्च तक सावधान रहने को कहा है, क्योंकि इस दौरान कई जगों पर तेज बारिश होने की संभावना है. 10 एमएम से लेकर 40 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. अभी चूकि रबी फसल की कटाई का समय है, लिहाजा किसानों को सावधानी बरतनी होगी. वहीं खेतों में जाने के दौरान वज्रपात से भी बचकर रहना होगा.