बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! बिहार के इन 4 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - 4 जिलों में अलर्ट

बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 4 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

weather
weather

By

Published : Jun 18, 2021, 2:33 PM IST

पटना:मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बिहार के 4 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट( Bihar Weather Alert ) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी पटना, नालंदा, भोजपुर और जहानाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें -Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिशहोने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.

वहीं, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गया और औरंगाबाद के कुछ भागों में अगले 1 से 2 घंटों में हल्की से मध्यम मेघगर्जन और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार के 4 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार की राजधानी पटना, नालंदा, भोजपुर और जहानाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए पहले ही रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update: अगले 48 घंटों के लिए जारी Red Alert, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

बता दें कि बिहार में मानसून(Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बिहार के लिए रेड अलर्ट(Red Alert) और ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert) किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिशऔर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

वहीं, नेपाल में हो रही भारी बारिश और वाल्मिकीनगर बराज ( Valmikinagar Barrage ) से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी के कारण कई नदियां उफान पर है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान का बढ़ता जलस्तर डराने वाला है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट ( Weather Alert ) जारी किया है.

यह भी पढ़ें -Weather Update: संभलकर रहें... बाढ़ और बारिश के बीच बिहार के इन 11 जिलों में रेड अलर्ट

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय. यहां बादल गरजने के साथ ही वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे घरों से न निकलें.

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण, पश्चिम बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में भारी बारिश होगी, लेकिन वज्रपात या मेघ गर्जन कम होगी. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश होगी पर इतनी तीव्रता नहीं होगी.

रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान
जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाववाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

यह भी पढ़ें -बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब

यह भी पढ़ें -कैमूर: रात भर की बारिश में लबालब हुआ अस्पताल, पानी के बीच डॉक्टर कर रहे इलाज

यह भी पढ़ें -Monsoon Effect: आंधी-पानी से गिरा पीपल का विशाल पेड़, 6 मकान क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details