पटना:मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के आसार हैं. जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें:BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की शिक्षा
सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के सभी जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावनाहै.
मौसम की स्थिति शुष्क
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि आने वाले दो दिनों के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार में मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई थी. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश के कारण तापमान सामान्य स्थिति पर बरकरार है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का आभास काफी अधिक हो रहा है.
सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल पर ट्रप रेखा अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से झारखंड में पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और गंगा पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों से गुजर रही है. जिसके प्रभाव से राज्य में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार का 'लालू राज' पर कटाक्ष, कहा- 2005 तक बिहार में थे 3 इंजीनियरिंग कॉलेज आज 38
भारी बारिश होने की भी संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा, मेघगर्जन, वज्रपात आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है. आगामी दो-तीन दिनों के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.