बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, 24 घंटे में 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा - Cold will increase in Bihar

बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में दो से तीन डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है.

बिहार में ठंड जारी
बिहार का मौसम

By

Published : Dec 31, 2020, 6:56 AM IST

पटना: उत्तर भारत समेत पूरे बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. सर्द हवाएं और कोहरे का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है. विभाग के मुताबिक अगले एक से दो तीन में पारा और लुढ़कने की संभावना है.

गया में सबसे ज्यादा ठंड
वहीं, बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. पटना, गया ,भागलपुर और पूर्णिया में कोहरे का असर भी देखने को मिला.

देखें रिपोर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 4.5 किलोमीटर के बीच देखा गया है. जिस कारण बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है . न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार बिहार में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details