बिहार में 48 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, कुछ जगहों पर छाए रहेंगे कोहरे
बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में न्यूनतम गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, एक या दो स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.
बिहार: बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. जिस वजह से बिहार वासियों को थोड़ी ठंड भी झेलनी पड़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है बिहार में शीतलहर और कोहरे का असर.
तापमान में दर्ज की गई गिरावट
बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. गया में 5.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक 25 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. एक या दो स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिला. उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के मैदानी राज्यों की ओर बढ़ता आ रहा है. इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों तक पहुंच चुका है.