बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ठंड का सितम, कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4 दिनों में बारिश की संभावना

बिहार में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों में बारिश की संभावना देखने को मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 12:32 PM IST

बिहार में कोहरा का असर

पटनाःराजधानीपटना सहित पूरे बिहार में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई जिलों में धुंध और कोहरे ने ठंड को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. सुबह में हल्का व मध्यम को कोहरा छाया रहेगा, लेकिन अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है. शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा होने से थोड़ी ठंड महसूस हुई, लेकिन तापमान में कोई ज्यादा गिरावट नहीं हुई है.

चक्रवाती हवा का रहेगा असरः मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवा का क्षेत्र अब दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है. समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 30 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत पर पड़ने की संभावना है. इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ेगा.

बिहार में कोहरा का असर

अगले च दिनों में बारिश की संभावनाः 2 जनवरी को चक्रवाती हवा असर बिहार के मैदानी भाग पर दिखेगा. इससे दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा से पूरा नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिले के एक दो स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. राज्य के बाकी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

बिहार का तापमानः गुरुवार की बात करें तो पटना का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राज्य का औसत अधिकतम तापमान 26.02 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा है. राज्य में सर्वाधिक तापमान 28.2 डिग्री फारबिसगंज और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गया.

बिहार में कोहरा का असर

कोहरे के कारण ट्रेनें लेटः कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. पटना-गया रेल खंड में कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हो गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस हफ्ते तक कोहरे का असर दिखाई देगा. पटना-गया रेलखंड के एक्सप्रेस ट्रेन में पटना-रांची हटिया एक्सप्रेस ट्रेन कल से ही 9 घंटे से लेट चल रही है. कई एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे की विलंब से है.

यह भी पढ़ेंः

बिहार में सर्दी करने लगी परेशान, 7 डिग्री तक लुढ़का भागलपुर का पारा

कोहरे के कारण आलू की फसल में लग रहा झुलसा रोग, किसानों को है फसल बर्बाद होने की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details