बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार गर्मी में बिहार वासियों को नहीं होगी पानी की किल्लत, जानें कैसे

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समय-समय पर भूगर्भ जलस्तर की जांच करवाती है. इस साल की जांच रिपोर्ट में पिछले साल की तुलना में अभी तक बिहार के सभी जिलों में एक से 12 फीट तक जलस्तर में वृद्धि नापी गई है.

बढ़ा बिहार का जलस्तर
बढ़ा बिहार का जलस्तर

By

Published : Apr 19, 2020, 5:45 PM IST

पटना: स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल बिहार भू-गर्भ जलस्तर में सुधार आया है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सभी जिलों में जलस्तर एक से 12 फीट तक ऊपर आया है. रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ ये उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार गर्मी के दिनों में आम जनता को पानी को लेकर समस्या उत्पन्न नहीं होगी. मामले में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि अच्छी बारिश के कारण ये संभव हो पाया है.

दरअसल, पीएचईडी विभाग ने 31 मार्च 2020 तक की स्थिति पर सूबे के हर जिले से जलस्तर को लेकर रिपोर्ट तलब किया था. इसके बाद विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा करने के बाद जिलावार रिपोर्ट जारी की गई है. बता दें कि सभी जिलों के औसतन जलस्तर के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें सबसे अधिक 12 फुट से अधिक की जलस्तर वृद्धि गया जिले में दर्ज की गई है.

पीएचईडी मंत्री, विनोद नारायण झा

अच्छी बारिश के कारण हुआ संभव
गौरतलब है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समय-समय पर भूगर्भ जलस्तर की जांच करवाती है. इस साल की जांच रिपोर्ट में पिछले साल की तुलना में अभी तक बिहार के सभी जिलों में एक से 12 फीट तक जलस्तर में वृद्धि नापी गई है. मंत्री विनोद नारायण झा के अनुसार अच्छी बारिश के कारण ये संभव हो पाया है. पिछले साल की तुलना में इस साल में बिहार में अच्छी बारिश हुई है. इसका परिणाम है कि भूगर्भ जलस्तर ऊपर आया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गया बना सबसे अधिक जलस्तर वृद्धि वाला जिला
जानकारी के मुताबिक, राज्य भर में सबसे अधिक 12 फीट से अधिक की जलस्तर वृद्धि गया जिले में दर्ज की गई है. 31 मार्च 2019 में गया जिले का भूगर्भ जलस्तर 38 पॉइंट 5 फुट नीचे था. जो 2020 में इस समय 25 पॉइंट 6 फुट नीचे है. यह काफी राहत देने वाली बात है. इसी प्रकार सबसे कम समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले में करीब एक फीट की जलस्तर वृद्धि दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में पिछले साल भूगर्भ जलस्तर 21.10 फीट था, जो इस समय एक फीट बढ़कर 20.10 फीट हो गई है.

अधिकवृद्धि वाले जिले:
जिला पिछले साल दर्ज जलस्तर इस साल दर्ज जलस्तर
गया 38.5 फीट नीचे 25.6 फीट नीचे
जहानाबाद 36.2 फीट नीचे 23.3 फीट नीचे
कैमूर 41.3 फीट नीचे 30.1 फीट नीचे
औरंगाबाद 31.9 फीट नीचे 23.9 फीट नीचे
दरभंगा 21.10 फीट नीचे 14.10 फीट नीचे
कम वृद्धि वाले जिले:
जिला पिछले साल दर्ज जलस्तर इस साल दर्ज जलस्तर
समस्तीपुर 24.3 फीट नीचे 23.10 फीट नीचे
मुजफ्फरपुर 21.10 फीट नीचे 20.10 फीट नीचे
रोहतास 24.6 फीट नीचे 23.3 फीट नीचे
मधुबनी 15.9 फीट नीचे 14.5 फीट नीचे
पटना 29.9 फीट नीचे 27.3 फीट नीचे

मंत्री ने जताई आशंका
गौरतलब है कि बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कार्य आरंभ किया था. जिसका नतीजा है कि बिहार में भू जलस्तर में एक से 12 फीट तक की जलस्तर वृद्धि दर्ज की गई है. साथ ही उम्मीद जताई कि पिछले साल जिस तरह से बिहार के कई जिलों में हैंडपंप सूख गए थे और लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इस बार ऐसी नौबत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details