पटना:राजधानी में बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय मयूख और सच्चिदानंद राय ने किया. बिहार ग्राम संसद में जनप्रतिनिधि चुनिंदा सौ मुखिया और बड़े उद्योगपति और उद्यमी भी शामिल हुए. ग्राम संसद में आए हुए प्रतिनिधियों ने सीधा सवाल बिहार के मंत्रियों से किया और उसका जवाब लिया.
ये भी पढ़ें-नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय
'सरकार उद्योग के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और जो नए उद्यमी हैं या जो स्टार्टअप कर रहे हैं उन्हें सरकार पूरी मदद करेगी. उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना उसका भी ख्याल रखा जाएगा. बिहार में बहुत से नए उद्योग लगेंगे जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है. बेगूसराय में 500 करोड़ के निवेश से उद्योग लगेंगे. आने वाले समय में बिहार के सभी राज्यों में बड़े-बड़े उद्योग लगेंगे. जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री