बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बिहार ग्राम संसद का आयोजन, शाहनवाज हुसैन समेत कई मंत्री हुए शामिल - पटना में ग्राम संसद का आयोजन

पटना में बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत बनाने पर चर्चा की जाएगी.

बिहार ग्राम संसद का आयोजन
बिहार ग्राम संसद का आयोजन

By

Published : Mar 13, 2021, 1:50 PM IST

पटना:राजधानी में बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय मयूख और सच्चिदानंद राय ने किया. बिहार ग्राम संसद में जनप्रतिनिधि चुनिंदा सौ मुखिया और बड़े उद्योगपति और उद्यमी भी शामिल हुए. ग्राम संसद में आए हुए प्रतिनिधियों ने सीधा सवाल बिहार के मंत्रियों से किया और उसका जवाब लिया.

ये भी पढ़ें-नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

'सरकार उद्योग के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और जो नए उद्यमी हैं या जो स्टार्टअप कर रहे हैं उन्हें सरकार पूरी मदद करेगी. उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना उसका भी ख्याल रखा जाएगा. बिहार में बहुत से नए उद्योग लगेंगे जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है. बेगूसराय में 500 करोड़ के निवेश से उद्योग लगेंगे. आने वाले समय में बिहार के सभी राज्यों में बड़े-बड़े उद्योग लगेंगे. जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.'-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जान सकेंगे
वहीं, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम का होना बेहद आवश्यक है. तभी हम ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जान सकेंगे और वहां किस तरीके से विकास हो इस पर कार्य कर सकेंगे. सरकार नई-नई पॉलिसिया बना रही है जिसका लाभ लोगों को मिले इस कार्यक्रम से उसमें काफी मदद मिलेगी और एक निर्णायक पहल है.

ये भी पढ़ें-बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है बुनियाद केंद्र, लाभार्थी हो रहे चोटिल

आत्मनिर्भर बिहार बनाने की कवायद
विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार तभी बन पाएगा जब ग्रामीण क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्हें किस तरीके से आत्मनिर्भर बनाया जाए क्या कुछ समस्या है उन समस्याओं का निदान कैसे होगा इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. ग्राम संसद का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details