बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, होली की दी बधाई - etv bharat

राजभवन में स्पीकर विजय सिन्हा ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की (Speaker Vijay Sinha met Governor Phagu Chauhan). विधानसभा स्पीकर ने राजभवन जाकर राज्यपाल को होली की बधाई और शुभकामना दी है.

स्पीकर विजय सिन्हा ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की
स्पीकर विजय सिन्हा ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की

By

Published : Mar 17, 2022, 10:47 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Vidhan Sabha Speaker Vijay Sinha) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी. विधानसभा स्पीकर ने राजभवन जाकर मुलाकात की है. राजभवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष होली की बधाई और शुभकामना देने आए थे.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आधे घंटे तक दोनों में हुई बात

दरअसल, इस मुलाकात को मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर से हुई तीखी नोकझोंक से जोड़कर भी देखा जा रहा है. विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ था, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. राज्यपाल फागू चौहान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को राजभवन ने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.

स्पीकर-सीएम में नोकझोंक:बता दें कि लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Misbehavior with Speaker Vijay Sinha in Lakhisarai) के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर विपक्षी दलों और बीजेपी के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे. ऐसे में सीएम ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. बार-बार इस तरह से इस मुद्दे को सदन में उठाना सही नहीं है. हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं. विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे और देखेंगे की कौन सा पक्ष सही है. इस दौरान सीएम और विधानसभा अध्यक्ष (Debate Between CM Nitish Kumar and Speaker Vijay Sinha ) के बीच तीखी बहस हुई.

आगबबूला हुए CM नीतीश: सीएम ने इस दौरान सदन में कहा कि सिस्टम संविधान से चलता है. किसी भी क्राइम का रिपोर्ट कोर्ट में जाता है. सदन में नहीं जाता है. कृपया करके ज्यादा मत करिए जो चीज जिस का अधिकार है उसको करने दीजिए. किसी तरह का भ्रम है तो बातचीत किया जाएगा. इस मामले को अकारण आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. आप संविधान देख लीजिए संविधान क्या कहता है. वहीं सीएम के भड़कने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि कुर्की जब्ती नहीं हुई है. इसका जवाब नहीं दिया जा सका. आप ही बता दें कि सदन कैसे चलेगा वैसे ही चलाएंगे. जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं मैं आपसे सीखता हूं.

ये भी पढ़ें-सदन में लगने लगे ठहाके जब विधानसभा अध्यक्ष ने RJD विधायक से कहा- 'फिर झमेला करवाइएगा क्या?'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details