बिहार विधानसभा समितियों की पहली बैठक आज, बनेगी आगे की रणनीति
बिहार विधानसभा में 22 समितियों का गठन हो गया है. इन सभी समितियों की बैठक 2 दिनों तक चलेगी. जिसमें आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी.
vidhan sabha committee meeting today
By
Published : Dec 16, 2020, 11:50 AM IST
पटना:बिहार विधानसभा में समितियों का गठन हो गया है. समितियों की पहली बैठक बुधवार को हो रही है. 22 समितियों में से दलों की संख्या के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष ने बंटवारा किया है. वैसे विधानसभा समितियों की बैठक 2 दिनों तक चलेगी.
बुधवार को लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति और आचार समिति सहित कई प्रमुख समितियों की बैठक होगी. ये सभी बैठकें विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में होगी और इसमें विधानसभा के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बैठक में होगी आगे की रणनीति तैयार बता दें कि विधानसभा समितियों की यह पहली बैठक है इसलिए इसमें आगे की रणनीति भी तैयार होगी. वहीं, समिति में जिन नए सदस्यों को जगह दी गई है, समिति का संचालन आगे कैसे करेंगे यह जानकारी भी दी जाएगी.
पेश है रिपोर्ट
समितियों का गठन कुछ इस प्रकार से किया गया है --
क्रम संख्या
समिति
अध्यक्ष
01
लोक लेखा समिति
सुरेंद्र प्रसाद यादव
02
प्राक्कलन समिति
नंदकिशोर यादव
03
सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति
हरि नारायण सिंह
04
याचिका समिति
प्रेम कुमार
05
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति
जीतन राम मांझी
06
आचार समिति
रामनारायण मंडल
07
जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति
नरेंद्र नारायण यादव
08
राजकीय आश्वासन समिति
दामोदर रावत
09
बिहार विरासत विकास समिति
भाई बिरेंद्र
10
प्रत्यय युक्त विधान समिति
अजीत शर्मा
11
निवेदन समिति
विनोद नारायण झा
12
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति
रामप्रवेश राय
13
महिला एवं बाल विकास समिति
अरुणा देवी
14
कृषि उद्योग विकास समिति
कृष्ण कुमार ऋषि
15
प्रश्न एवं ध्यान ध्यानाकर्षण समिति
अमरेंद्र कुमार पांडे
16
गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति
तेज प्रताप यादव
17
पुस्तकालय समिति
सुदामा प्रसाद
18
पर्यटन उद्योग संबंधी समिति
अनीता देवी
19
आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति
शमीम अहमद
20
शून्यकाल काल समिति
चंद्रहास चौपाल
21
अल्पसंख्यक कल्याण
मोहम्मद आफाक आलम
22
आवास समिति शशि
भूषण हजारी
विधानसभा समीतियों में बीजेपी को 7, आरजेडी को 6, जेडीयू को 5 और कांग्रेस को 2 समितियों के सभापति का पद मिला है. इसके अलावा वामदलों, हम और वीआईपी को भी जगह दिया गया है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है समिति कोई भी हो काम करने वाले के लिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
समितियों का गठन रहा विवादों में --- विधानसभा समिति गठन को लेकर शुरू में विवाद हुआ था. विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की ओर से जिस प्रकार से पत्राचार हुआ वो मामला तूल पकड़ा. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने पहले ही कहा था कि जो भी नियम कायदे हैं, उसके अनुसार ही समितियों का गठन होगा. अब गठन भी हो गया है और उसकी बैठक शुरू हो गई है.