बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Unlock: आधी सवारी के साथ ही चलेंगे सार्वजनिक वाहन, बस संचालक नाराज

मंगलवार से बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया, लेकिन सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई पाबंदियां जारी रखी है. सार्वजनिक वाहनों में आधी सवारी ही बैठाने का आदेश दिया गया है. इससे बस संचालकों में नाराजगी है.

Bus operator
बस संचालक

By

Published : Jun 8, 2021, 10:00 PM IST

पटना:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था. मंगलवार से लॉकडाउन खत्मकर दिया गया, लेकिन कई पाबंदियां जारी रखी गईं हैं. सार्वजनिक वाहनों के लिए लॉकडाउन वाले नियम लागू रहेंगे. वाहन आधी सवारी के साथ ही चलेंगे.

यह भी पढ़ें-Nitish Cabinet Decision: कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख का अनुदान

पटना के मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) से खुलने वाले बसों को आधी सवारी के साथ ही जाना होगा. इससे बस संचालकों में काफी नाराजगी है. मीठापुर बस स्टैंड में मौजूद बस संचालक सुनील सिंह ने कहा, "लॉकडाउन के शुरुआती समय से ही हम लोगों का रोजगार खत्म हो गया था. अभी भी आधी सवारी के साथ हम लोग सड़क पर चल रहे हैं. सवारी नहीं मिल रही है. अत्यंत जरूरी होने पर ही लोग घर से निकल रहे हैं."

देखें रिपोर्ट

पहले की तरह हो बसों का संचालन
"लॉकडाउन टूट गया है, लेकिन तब भी हम लोगों पर लॉकडाउन वाला नियम ही लगा दिया गया है. इससे हम लोगों को और ज्यादा परेशानी होगी. पहले ही सवारी नहीं मिल रही है. सरकार को भी सोचना चाहिए था कि जब लॉकडाउन खत्म हो गया तो प्राइवेट बस में आधी सवारी बैठाने की पाबंदी क्यों लगाई गई है. हम सरकार से मांग करते हैं कि पहले की तरह बसों का संचालन होने दिया जाए."- सुनील सिंह, बस संचालक

यह भी पढ़ें-BJP पर दबाव की नीतीश नीति, उपेंद्र कुशवाहा को आगे कर बढ़ा रखी है परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details