बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UNLOCK 7 : बिहार में सोमवार से खुल जाएंगे आंगनवाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल

बिहार में 25 सितंबर को अनलॉक-6 की मियाद खत्म हो रही है. शुक्रवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें 15 नवंबर तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar unlock 7
Bihar unlock 7

By

Published : Sep 24, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:18 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना ( Corona In Bihar ) के तीसरे फेज की संभावनाओं को देखते हुए सीएम नीतीश ( CM Nitish kumar ) ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार में अनलॉक की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने का आदेश दे दिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी साझा की है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- 'कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं. आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.'

ये भी पढ़ें- भरी मीटिंग में अफसरों पर बिफरे CM नीतीश, पूछा- 'क्यों शुरू नहीं हुआ राजगीर पुलिस एकेडमी में काम'

गौरतलब हो कि अनलॉक 6 में बिहार सरकार ने काफी छूट दी थी. स्‍कूलों में बच्‍चों के आने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इस बार सरकार ने आंगनबाड़ी और छोटे बच्चों को स्कूलों को भी खोलने का आदेश दे दिया है.

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है 'आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी. सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा. पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे. अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है.'

ये भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड

बता दें कि बिहार में शनिवार को अनलॉक-6 की समयावधि पूरी हो रही है. मियाद पूरी होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की.

Last Updated : Sep 24, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details