बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म - Transport Minister Santosh Kumar Nirala

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू शेखर सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी जायज मांगों को मान लेगी और हमें दोबारा हड़ताल नहीं करना पड़ेगा. परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया.

लाइन में खड़ी ट्रक

By

Published : Oct 24, 2019, 8:11 AM IST

पटनाः मंगलवार से जारी बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म हो गई है. विभिन्न ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला से मुलाकात करने के बाद हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया. परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी और सभी संघों के शिष्टमंडल के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई.

दिपावली और छठ पर्व को देखते हुए लिया गया निर्णय
बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू शेखर सिंह ने बताया कि दिपावली और छठ पर्व को देखते हुए हड़ताल को स्थागित करने का निर्णय लिया गया. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी जायज मांगों को मान लेगी और हमें दोबारा हड़ताल नहीं करना पड़ेगा. परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया.

बयान देते ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू शेखर सिंह

ट्रक व्यवसायी की हैं 14 सूत्री मांगें
बता दें कि बिहार के ट्रक व्यवसायी नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर खासे नाराज हैं. नए प्रावधानों को वापस लेने की मांग को लेकर ट्रक ओनर 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से हड़ताल पर थे. ट्रक ओनर एसोसिएशन ने सरकार के सामने 14 सूत्री मांगें रखी है. इसमें नये परिवहन कानून को रद्द कर पुराने कानून को लागू किया जाना शामिल है. साथ ही ओवरलोडिंग के साथ ही माइनिंग के चालान की वैधता समाप्त किये जाने की मांग भी रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details