पटनाः परिवहन विभाग के जरिए दीघा-सोनपुर जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद करने के निर्देश के बाद ट्रक एसोसिएशन के बीच खासी नाराजगी है. इसको लेकर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने एक बैठक की. इसके बाद सरकार को 29 फरवरी तक जेपी सेतु पर आवागमन की प्रक्रिया दोबारा बहाल करने की मांग की गई.
'नॉर्थ बिहार जाने का कोई रास्ता नहीं बचा'
बिहार राज्य ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना से नॉर्थ बिहार जाने का अब कोई रास्ता बचा नहीं है. महात्मा गांधी सेतु पहले से जर्जर हालत होने के कारण ट्रकों के लिए बंद है. राजेंद्र सेतु भी जर्जर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि व्यापार प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सरकार हमारे लिए एक पुल की व्यवस्था करे.
जेपी सेतु को दोबारा खोलने की मांग
भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जेपी सेतु को दोबारा खोल दे. क्योंकि जेपी सेतु को रेलवे के इंजीनियर ने भी सर्टिफाई किया है कि भारी वाहन का परिचालन आसानी से हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर 29 फरवरी तक उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती है तो ट्रक ड्राइवर 29 फरवरी को पूरे पटना को शाम 7:00 बजे के बाद घेर लेंगे.